3rd Letter to Teen Taal (तीन ताल को तृतीय ख़त)
तीन ताल के सभी साथियों को जय हो, जय हो, जय हो! छः संख्या भारतीय मिथकों में पूरापन और संतुलन का निशान मानी जाती है। तीन ताल की छटा छः ऋतुओं से बनती है जिसे ये छह महानुभाव बनाते हैं - कमलेश ताऊ, कुलदीप सरदार, आसिफ़ खान चा, पाणिनि बाबा, जमशेद भाई और संयोजक अतुल जी| इन सभी को मेरा नमन! तीन ताल क्यों सुने ? नए श्रोता लोगों से बस कहना चाहूंगा कि तीन ताल का भौकाल एकदम टाइट है क्यूंकि जिस ज़माने में जुबान और उसूल की कोई कीमत नहीं रही, वहां तीन ताल उसी ज़माने की छोटी-छोटी परेशानियों, समाज, राजनीति, और निजी अनुभवों पर खुलकर और दिलचस्पी से बातचीत करता है! ये चिठ्ठी पीर बाबा के दमके हुए पानी का लाइट मोड अर्थात बीयर पीकर लिख रहा हूं, जो लिखूंगा वह सच लिखूंगा, सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा। खबर ड्रोन की तरह उड़ते उड़ते पता चली की लखनऊ की धरती पर तीन ताल के महारथी लोगों का ज़मावड़ा होने वाला है ! लखनऊ की जनता की किस्मत से रस्क करते करते, उनको बहुत बधाई. फिर मन...